आशीष कुमार गुप्ता
बतौली / सेदम: हर वर्ष की तरह इस बार भी सावन के मौके पर कैलाश गुफा जलाभिषेक करने जाने वाले कांवरियों के लिए खाद्य मंत्री के निर्देश पर बड़ी तैयारी हो रही है ।बुधवार को प्रशासन की एक टीम ने बतौली सहित विभिन्न गांव में तैयारियों का जायजा लिया है ।बताया जा रहा है कि दस हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था खाद्य मंत्री कर रहे हैं। इस अवसर पर जगराता सहित विभिन्न आयोजन भी होने हैं।

गौरतलब है कि बतौली में सावन के मौके पर कांवरियों की विशाल संख्या में मौजूदग होती है ।शंकर घाट से जल लेकर कांवरिये कैलाश गुफा जाने के लिए जब निकलते हैं तो बतौली में रात्रि विश्राम करते हैं और इसी मौके पर विभिन्न आयोजन होते हैं। केसरिया रंग में सजे हुए लोग बतौली में अद्भुत दृश्य उपस्थित करते हैं जिसे देखने के लिए भी आसपास के लोग उमड़ पड़ते हैं। इस बार खाद्य मंत्री के निर्देश पर एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है। विशाल भंडारे के अलावा जगराता भी आयोजित है। बतौली के बाद बिलासपुर , बोदा और बांसाझाल में भी कई आयोजन होने हैं जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।

चाक चौबंद व्यवस्था हेतु अनुविभागीय अधिकारी रवि राही ,एसडीओपी धुर्वश जयसवाल के अलावा तहसीलदार बतौली आई सी यादव,जनपद सीईओ जयगोविंद गुप्ता की टीम ने तैयारियों का जायजा लिया है ।साथ में बीज प्रमाणीकरण संस्था के सदस्य अरविंद गुप्ता, राजेश अग्रवाल ,अनिल सोनी अवधेश गुप्ता सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे ।

गुरुवार को शंकर घाट से जल लेकर कांवरिये देर शाम तक बतौली पहुंचेंगे। जहां पर विशाल भंडारे के अलावा अन्य आयोजनों के साथ ही सभी कांवरिए विश्राम करेंगे और शनिवार को महाशिवरात्रि पर कैलाश गुफा में जलाभिषेक करेंगे। बतौली बगीचा चौक पर यात्री प्रतीक्षालय के कैंपस में सभी के विश्राम की व्यवस्था की गई है ।बड़ा पंडाल लगाया जा रहा है ।मंगल भवन में कांवरियों के लिए सोने की व्यवस्था की गई है ।

यात्री प्रतीक्षालय में इधर-उधर बिखरी पड़ी वाहनों को हटाया गया है ।पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है । शांति व्यवस्था स्थापित रहे इसके लिए जिले से पुलिस बल को बुलाया गया है बीएमओ डॉ संतोष सिंह को आपातकालीन दवाइयों की व्यवस्था के लिए कहा गया है।अग्रवाल समाज द्वारा भी भंडारे का आयोजन किया गया है।

अग्रसेन भवन में विशाल भंडारा आयोजित है ।इसके अलावा बिलासपुर, बोदा और बांसाझाल में भी भंडारे सहित विभिन्न आयोजन है ,जहां पर भी प्रशासन की टीम जायजा लेने के लिए पहुंची थी ।बीज प्रमाणीकरण संस्था के सदस्य अरविंद गुप्ता ने बताया कि दस हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है ।खाद्य मंत्री स्वयं गुरुवार को उपस्थित रहेंगे।

घर घर से लोग सेवा के लिए निकलते हैं

साल में एक बार सावन के मौके पर बतौली में कांवरियों की उपस्थिति में अद्भुत भक्ति भाव पूर्ण माहौल निर्मित होता है ।हर जगह भजन ,कीर्तन के स्वर सुनाई देते हैं ।अंबिकापुर से लेकर बतौली के आगे तक जगह-जगह लोग कांवरियों की सेवा के लिए तैनात रहते हैं ।बतौली में हर घर से लोग निकल कर अपनी क्षमता अनुसार सेवा कार्य में संलग्न रहते हैं ।पानी पिलाने, फलाहार कराने, वस्त्र देने ,छांव देने ,कावर रखने, सोने ,बैठने ,बिजली ,पानी, सहित कई सुविधाएं हर घर से देने लोग तत्पर रहते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!