अंबिकापुर: सावन महीने मे शिवभक्तों मे जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज अंबिकापुर के शंकरघाट बांक नदी से हजारों की संख्या में कावरियों ने जल उठाकर जशपुर जिले के कैलाश गुफा के लिए रवाना हो चुके है। इस बार कैलाश गुफा के लिए कांवर यात्रा में एक लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इसको देखते हुए पुलिस विभाग मुस्तैद है। सरगुजा एसपी स्वयं कांवर यात्रा में शामिल होंगे और 80 किलोमीटर तक पैदल यात्रा करेंगे। इसके साथ ही एसपी सुनील शर्मा के साथ एएसपी, डीएसपी सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है की कैलाश गुफा जाने वाले रास्ते में कई जगह सुनसान है, रास्ते में हाईवे भी मिलता है। ऐसे में लाखो कवारियो की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस विभाग के मुखिया स्वयं ग्राउंड पर उतरे है। और पीले कलर का कुर्ता पहनकर कावारियो के साथ 80 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकल गए है। एसपी सुनील शर्मा ने कावरियों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया है और पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सेक्टर में बांट दिया है।
गुरुवार को सुबह सरगुजा से कावरियों का जत्था कैलाश गुफा के लिए निकल चुका है। भक्तों और सामाजिक संगठनों द्वारा कावरियो के लिए जगह जगह जलपान की व्यवस्था की गई है। पुलिस द्वारा हर समय कावरियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि कावरियों को कोई असामाजिक तत्व परेशान ना करे, साथ ही महिला कावरियों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बता दें कि कैलाश गुफा में प्राचीन गुफा है। जहां शिवलिंग स्थापित है। सरगुजा से निकले कावरियों का जत्था तीन दिन में पैदल चलते हुए वहां पहुंचेंगे और शिव लिंग में जलाभिषेक करेंगे।