आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: सरगुजा जिले के संकुल केंद्र मंगारी, विकासखंड बतौली,जिला सरगुजा के एसएमसी व पालकों ने कमाल करते हुए 18/18 के मंच का निर्माण किया है। संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुगिया मींज जनपद अध्यक्ष ,जनपद पंचायत बतौली कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रवि शंकर तिवारी जिला मिशन समन्वयक अंबिकापुर, सरगुजा विशिष्ट अतिथि सुंदर मिंज ,सरपंच जीवंती कुजुर , मीना शुक्ला , पुष्पा सिंह , पूनम सिंह डाइट अंबिकापुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद्र पाल एबीईओ इंदू तिर्की,प्राचार्य प्रसन्ना केरकेट्टा प्राचार्य आत्मानंद राजेश गुप्ता के द्वारा किया गया।

संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव में सभी शालाओं के नव प्रवेश बच्चों को अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर पुस्तकों का वितरण किया गया। बच्चे उत्साहित होकर स्वयं के लगे फोटो के समीप हाथों से छाप बनाए।बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था ।

मुख्य अतिथि ने समुदाय द्वारा किए गए मंच के निर्माण की सराहना करते हुए अन्य स्कूलों व स्थानों में भी प्रेरणा लेकर इस तरह के कार्य करने हेतु आह्वान करते हुए अध्यक्ष रामचंद्र , सुनीता ,प्रमोद पावले और शाला के शिक्षकों को शुभकामनाएं दी ।प्रेरित करने वाले सीएसी लव गुप्ता का खुले हृदय से सराहना की।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला मिशन समन्वयक रवि तिवारी जी ने कहा कि सरगुजा जिला में समुदाय के द्वारा किया गया इतना बड़ा मंच का निर्माण शायद पहला है साथ ही उन्होंने कहा कि मंगारी संकुल निरंतर कई वर्षों से नवाचार कर रहा है।बहुत तरह के नवाचार यहां हुए हैं जिसकी चर्चा राज्य में भी कई बार हुई है। उन्होंने सभी कर्मचारियों के ड्रेस कोड की भी सराहना की ।साथ ही संकुल समन्वयक जिनके मार्गदर्शन में यह सब हो रहा है उनकी भी सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाइट से मीना शुक्ला , पुष्पा सिंह , पूनम सिंह जी ने अपने कई बार के निरीक्षण में यहां के बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता चाहे वह गणित हो पहाड़ा हो,स्पीड रीडिंग हो मैं बच्चों की उपलब्धियों का खुलकर तारीफ की।पुष्पा मैडम ने नवाचारी संकुल के रूप में मंगारी के शिक्षकों व शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दी।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद मेशपाल ने कहा कि प्रेरित होकर इस तरह से मंच का निर्माण करना अपने आप में विलक्षण है ।यह पूरे राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने कहा कि मेरी उम्मीदों और विश्वास पर यहां के शिक्षक व समन्वयक सदैव खरे उतरते हैं।उन्होंने कर्मचारियों के ड्रेस कोड जिसमें काले कलर के हाफ जैकेट को देखकर कहा कि आपको व आपके संकुल को किसी की नजर ना लगे।यह अत्यंत संतोषप्रद और ऊर्जा दायक है ।आप सबों का उत्साह कभी कम ना हो। और लगातार आप लोग यूं ही कार्य करते रहें।

इस कार्यक्रम को संबोधित सरपंच मंगारी जीवंती कुजुर एपीसी दिनेश शर्मा प्राचार्य बतौली प्रसन्ना केरकेट्टा, प्राचार्य आत्मानंद बतौली राजेश गुप्ता एबीईओ इंदु तिर्की, लेक्चरर सुषमा गुप्ता ने भी कियाप्रवेश उत्सव के दौरान सुनील चतुर्वेदी शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक बतौली द्वारा संकुल के सभी बच्चों को कापी प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में मंच निर्माण किए एसएमसी के अध्यक्ष सदस्य व पालकों को सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षक मनमोहन राम ,गंगेश्वर पैकरा, देव मती , बलराम भगत , लिली मोरिस , विनोद दास , जमुना नायक स्वयंसेवी शिक्षिका शांति को सम्मानित करने के साथ ही स्पीड रीडिंग कंपटीशन में राज्य में स्थान बनाने वाली प्राथमिक शाला कोरवा पारा की बच्ची कु. पूजा कोरवा पहाड़ा स्पेशलिस्ट अरुण कुमार और रंजना आदि बच्चों को भी पुरस्कृत /सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन सीआरटी सुरेश साहू और समन्वयक लव गुप्ता के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में अनिल कच्छप व्याख्याता हायर सेकेण्डरी मंगारी, सीएसी गण नंदकएश्वर, परविंद गुप्ता, संदीप पाण्डेय, धनंजय सिंह,अभय गुप्ता, प्रधान पाठक राम कुमारी दीवान, मंजुला शांता टोप्पो ,शशि सरोज बरवा, सुमति सिंह, मंजुला तिर्की, सरिता इक्का, सिंधिया रानी भगत, रामेश्वरी सिंह, अन्नपूर्णा, आनंद राम ,वीरेंद्र भगत , सबल साय आदि उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!