बलरामपुर: विभागीय योजनाओं की समीक्षा हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जे.आर.प्रधान की अध्यक्षता में जिले के समस्त परियोजना अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले में 50 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को कुपोषण मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही कुपोषण एवं एनीमिया की दर में कमी लाने हेतु विभाग द्वारा प्रदायित गरम भोजन में मुनगा पत्ती का उपयोग कर बच्चों को खिलाने हेतु तथा रेडी-टू-ईट फूड की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रधान ने अधिकारियों से कहा कि गरम भोजन प्रदायित हितग्राहियों के फोटोग्राफ्स ग्रुप में प्रेषित करें तथा बच्चों का वजन माह 26 से 30 नवम्बर 2021 तक आयोजित कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा पण्डो का डोर-टू-डोर सर्वे करने तथा सूखा राशन प्रदान करने का देयक प्रेषित करने को कहा। प्रधान ने बताया कि 12 नवम्बर 2021 से वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है तथा विभाग को प्रत्येक आगनबाड़ी केन्द्र से 18 वर्ष से अधिक आयु के शत् प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी दी गई है। परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक अपने-अपने परियोजना/सेक्टर के सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं कि लंबित नियुक्ति की कार्यवाही 25 नवम्बर 2021 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नोनी सुरक्षा योजना का अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी 15-15 दिवस में फोटोग्राफ्स सहित प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। दिये गये लक्ष्य अनुसार प्रगति की आगामी माह में समीक्षा की जायेगी तथा अपेक्षानुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने वाले परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की बात कही।