रायपुर: राजधानी सहित छत्‍तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर सोमवार को बारिश के आसार हैं। रायपुर में आकाश सामान्यत: मेघमय रहने की संभावना के साथ ही बौछार पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

वहीं, एक से दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने के साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना जताई जा रही है। इसी बीच शनिवार और रविवार काे हुई बारिश से सरगुजा संभाग का इंतजार खत्म हुआ। अंबिकापुर सहित जशपुर, कोरिया, सूरजपुर सहित लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली। सर्वाधिक बारिश अंबिकापुर और ओड़गी में सात सेमी दर्ज की गई।वहीं, प्रदेश में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रहा। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में लगातार अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!