बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देष पर स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय ऑनलाईन वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एन.के. देवांगन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उन्हें फार्म-6 भरकर बी.एल.ओ. या ऑनलाईन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. उमेष कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत का लोकतंत्र विषाल है और आज के इस वाद-विवाद का विषय समसामयिक एवं गंभीर है, जिस पर प्रतिभागियों से पक्ष व विपक्ष में सार्थक विचार अभिव्यक्त होंगे। इस वाद-विवाद स्पर्धा मंे जिले के 08 महाविद्यालय के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने सहभागिता की। ऑनलाईन वाद-विवाद स्पर्धा का विषय “निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की स्वतंत्र, सक्रिय एवं समान भागीदारी लैंगिक समानता को स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी’’ था, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे। इस ऑनलाईन वाद-विवाद स्पर्धा में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के कु. नीतू प्रेमा कुजूर को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान आयुष पटवा, शासकीय महाविद्यालय वाड्रफनगर एवं तृतीय स्थान सौरभ यादव, शासकीय महाविद्यालय कुसमी व रीना सिंह, शासकीय महाविद्यालय सनावल ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डिजिटल प्रमाण-पत्र के साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 2500 रू., द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 2000 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1500 रू. नगद प्रदान किया जायेगा।इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के सदस्य डॉ.एच.पी. धृतलहरे, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय सनावल, प्रो. पियुष कुमार टाण्डे, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय रामचन्द्रपुर प्रो. श्यामबाबू, प्रो. सुधीर कुमार सिंह प्राचार्य वाड्रफनगर एवं प्रो.डी.पी.साहू षासकीय महाविद्यालय कुसमी, डॉ. अर्चना गुप्ता, सहायक प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर उपस्थित थे।