बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार सोमवार (7 अगस्त) को तेजी के साथ खुला। बाजार के दोनों सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 33.50 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 19550.50 अंक और सेंसेक्स 129.60 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 65,857.60 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई पर सुबह 10 बजे कल 1231 शेयर बढ़त के साथ और 741 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। एनएसई पर आज ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी और इन्फ्रा शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है, जबकि एनर्जी, मेटल और एफएमजीसी शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है।
सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, सनफार्मा, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्लू स्टील, एचयूएल, टीसीएस, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स और विप्रो के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
नेस्ले, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाइटन, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और पावर ग्रिड सबसे अधिक बढ़ने वाले शेयर हैं।
विदेशी बाजारों की आज कैसी है चाल?
एशिया के बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। सियोल और शंघाई के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूज 0.06 प्रतिशत गिरकर 86.19 डॉलर प्रति बैरल है। एफआईआई की ओर से शुक्रवार को 556.31 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई है।
कल से ब्याज दरों की समीक्षा के लिए एमपीसी बैठक शुरू होनी है। इसके नतीजों का एलान गुरुवार (10 अगस्त) को किया जाना है।
तीन दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स 480.57 अंक या 0.74 फीसदी चढ़कर 65,721.25 और निफ्टी 135.35 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 19,517 पर बंद हुआ।