कुसमी/अम्बिकेश गुप्ता: नगर पंचायत कुसमी में अध्यक्ष गोवर्धन राम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में 11 अगस्त की सुबह 12 बजे नगर पंचायत के सभाकक्ष में सम्मिलन बुलाया गया है। जिसमें आज 15 वार्डों वाली नगर पंचायत कुसमी के सभी पार्षद उपस्थित होकर मतदान करेंगे.


ज्ञात हों कि पूर्व में 15 वार्डों वाली नगर पंचायत कुसमी में कांग्रेस के 7 और भाजपा के 5 कुल 12 पार्षदों ने मिलकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जानकारी मिली हैं की अध्यक्ष के हाई कोर्ट जाने पर भी उन्हें अदालत से राहत नहीं मिल पाई. याचिका खारिज हो जाने के बाद अध्यक्ष ने व्यक्तिगत रूप से सभी से मिल कर बीती बातों को भूल कर सभी को मनाने का प्रयास किया.

हालांकि अभी तक के जानकारी अनुसार अविश्वास प्रस्ताव में शामिल सभी पार्षदों ने पूर्व से ही मन बना रखा हैं की पार्षद एकता को सभी बरकरार रखेंगे. नगर पंचायत कुसमी के कुल 12 पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। जिसके निर्णय को लेकर कुसमी नगर पंचायत के नगरवासियों में चर्चा सरेआम हैं की अध्यक्ष के बदले जाने के बाद ही खुलकर सामने आ रहें घोटाले में लगाम लगेगी. तथा सभी पार्षदों के एकराय से ही नगर का विकास संभव हैं. इस तरह आज नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी गिरेगी या नहीं यह आज के मतदान के बाद खुलकर सामने आ जाएगा.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!