सूरजपुर: जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र चांदनी- बिहारपुर क्षेत्र में दो मोबाईल टावरों को हटा दिए जाने से क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों में मोबाइल सेवा सहित ऑनलाईन काम पूरी तरह से ठप हो गया है इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुली एवं करौटी (अ) में आईडिया कंपनी के द्वारा वर्ष 2010-11 में क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अच्छी कॉलिंग व इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने के लिए दो मोबाईल टावर की स्थापना की गई थी। जिससे क्षेत्रवासियों ने भी जमकर संबंधित कंपनी के सीम की खरीददारी की और इस्तेमाल भी करना शुरू किया। लेकिन पिछले पिछले दिनों आईडिया कंपनी के निर्देश पर कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा दोनों टावरों को हटा दिया गया, जिससे समूचे क्षेत्र में आईडिया कंपनी के उपभोक्ताओं की मोबाईल सेवा ठप पड़ गई। जब एक-दो दिनों तक उनके मोबाइल में नेटवर्क नहीं बताया तो उन्होंने इसकी जानकारी लेनी शुरू की तो उन्हें पता चला कि कंपनी केद्वारा क्षेत्र में स्थापित किए गये टावरों को हटा दिया गया है। जिसके कारण नेटवर्क नहीं आ रहा है और मोबाईल सेवा ठप है। कंपनी द्वारा एकाएक मोबाईल टावरों को हटाने की पुख्ता जानकारी तो नहीं मिल सकी है, लेकिन क्षेत्र के उपभोक्ताओं में कंपनी के इस कार्य प्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है। उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर कंपनी क्षेत्र में अपनी सेवाएं बंद करना चाहती थी तो उसे पहले उपभोक्ताओं को जानकारी देनी चाहिए थी। ताकि वे समय पर किसी दूसरे टेलीकॉम कंपनी के उपभोक्ता बन सकें और उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। बहरहाल क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों में आईडिया कंपनी का नेटवर्क पूरी तरह से ठप है और उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ताओं ने जिले के अधिकारियों से मामले को संज्ञान में ले संबंधित कंपनी के विरूद्ध दण्डनात्मक कार्रवाई की भी मांग की है।