नई दिल्ली: भारत इस साल 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से दसवीं बार तिरंगा फहराकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। देश की आजादी के 76 वर्ष पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों से 13 से लेकर 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा आंदोलन’ में हिस्सा लेने का अनुरोध किया है।

पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा आंदोलन का हिस्सा बनते हुए हम सब देशवासी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) बदलें। इस कदम से देश की एकता और अखंडता को और मजबूती मिलेगी।दरअसल, पीएम मोदी ने अनुरोध किया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा झंडा की तस्वीर लगाएं। प्रधानमंत्री ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर में तिरंगा झंडा की तस्वीर लगाई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!