सुरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की के मार्गदर्शन में एन.पी.सी.डी.सी.एस. कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति सूरजपुर के द्वारा जिला चिकित्सालय सूरजपुर में 16 नवंबर 2021 को समय प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक किया जाना है। जिसमें समस्त कैंसर सभावित मरिजो का जांच एवं उपचार प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं स्टॉफ नर्सों के द्वारा किया जायेगा।
कैंसर कैंप में समस्त पुरुष एवं महिला जिनकी उम्र 30 वर्ष से अधिक है, उनका ब्लड प्रेसर एवं ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुये अधिक से अधिक मरीज सम्मिलित होकर कैम्प का लाभ ले सकते हैं
अंग्रिम पंजीयन के लिए डॉ. दीपक जायसवाल एन.सी.डी. नोडल मो, डॉ. अनिशराम चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. आशुतोष कोशले चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।