अम्बिकापुर: महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य स्थायी समिति की बैठक सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में समिति की अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सरगुजा की सदस्य सरला सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति की सदस्य जिला पंचायत सदस्य राधा रवि, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरएन गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी जेआर प्रधान, जिला महिला बाल विकास अधिकारी शुभम बंसल, संरक्षण अधिकारी, जिले के सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभाग की योजनाओं एवं प्रगति के संबंध में बताया गया। समिति की अध्यक्ष सरला ने बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही जल्द पूर्ण करने, सभी सदस्यों को उनके क्षेत्र अंतर्गत कुपोषित बच्चों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, इसके साथ ही एनआरसी में गंभीर कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने तथा स्वास्थ्य कैम्प लगाने कहा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना अंतर्गत जिले में पोषण तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत 06 माह से 03 वर्ष के गंभीर कुपोषित बच्चों को अंडा खिलाया जाता रहा है।
इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि बाल संरक्षण योजना अंतर्गत मिशन वात्सल्य के तहत फोस्टर केयर हेतु जिले में वर्तमान में 30 बच्चे चिन्हांकित है जिसको योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही बैठक में टीकाकरण, ब्लड बैंक संचालन, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।