![Picsart_23-08-17_14-07-39-721](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-08-17_14-07-39-721.jpg?resize=440%2C333&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर शासकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर में दो शिक्षक व एक छात्र ने रक्तदान किया।
शासकीय महाविद्यालय में भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बलरामपुर के बैनर तले एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय रक्तदान शिविर में मोहम्मद अमजद अतिथि व्याख्याता वाणिज्य, मनीष यादव सहायक प्राध्यापक भूगोल व अमृत कुमार, बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र ने रक्तदान किया।इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।