![Picsart_23-08-17_18-17-05-248](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-08-17_18-17-05-248.jpg?resize=440%2C260&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
बलरामपुर: शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में 16 अगस्त 2023 को देश की अग्रणी मल्टीनेशनल कंस्ट्रक्शन कम्पनी एल एंड टी द्वारा सीएसआर मद से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य वृक्षारोपण को बढ़ावा देना एवं संस्था के छात्र-छात्राओं भविष्य में कैरियर संबंधी जागरूकता लाना था। साथ ही एल एंड टी के प्राजेक्ट इंचार्ज द्वारा छात्रों में प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर पर जागरूकता प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य, ंट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारीए समस्त शिक्षक, एल एंड टी के अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी एवं संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।