जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर से नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर शीर्ष नक्सल नेता राजी रेड्डी की मौत के बाद पहली बार उसकी तस्वीर सामने आई है।लगातार झेल रहा अपने बड़े नेताओं की मौत का दंश और नेतृत्व के अभाव में नक्सल संगठन हो रहा दिशाहीन ।
पुलिस कस रही लगातार शिकंजा। सीमित कार्यक्षेत्र तक सिमटा नक्सल संगठन ।दुर्दान्त नक्सली माने जाने वाले हिड़मा पर दारोमदारएम जिस दिन हिड़मा पकड़ाया या मुठभेड़ में मारा गया , बस्तर से नक्सलवाद का काफी हद तक हो जाएगा सफाया ।पहली बार शीर्ष नक्सल नेता राजी रेड्डी का चेहरा आया मौत के बाद सामने लगातार नक्सल संगठन के नेता या तो बीमारी से मर रहे या फिर मुठभेड़ में मारे जा रहे अथवा कर रहे समर्पण ।
बस्तर के जंगल में किसी अज्ञात स्थान पर लम्बी बीमारी के बाद एक करोड़ के इनामी नक्सली राजी रेड्डी की तस्वीर आई सामने।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार छग-आंध्रप्रदेश और उड़ीसा बॉर्डर में सक्रिय था।