अंबिकापुर: सरगुजा संभाग सहित कई जिलों में पड़े भूकंप के झटके महसूस किए गए है।यह 28 अगस्त को आठ बजकर तीन मिनट में अंबिकापुर, सूरजपुर , बलरामपुर , जशपुर में तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया ।इस दौरान घरों में बैठे लोग बाहर निकाल कर भागने लगे।सरगुजा में दूसरी बार भूकंप के झटके हुए हैं. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. भूकंप की तीव्रता 4.9 रिक्टर नापी गई है. भूकम्प का केन्द्र फुण्डूडीहारी से 4 किमी दूर स्थित था.

updates:

भूकंप में दोबारा दोहरा 8:26 में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

सूरजपुर सहित आसपास के इलाकों में अभी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटके लगते देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सूरजपुर सहित आसपास के गांव में महसूस किए हैं।

बता दें कि इस दौरान अंबिकापुर में तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया, एहसास होते ही घरों में बैठे लोग बाहर निकाल कर भागने लगे। भूकंप के पहले झटके के बाद दूसरा झटका भी आया, जो पहले से कम तीव्रता का था, प्रारंभिक सूचना के अनुसार पहले झटके की भूकंप की तीव्रता 4.9 थी, और इसका केंद्र अम्बिकापुर इलाके से 4 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक और पठारी क्षेत्र में भी दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

लगातार अपडेट जारी सीजी एमपी न्यूज़….

अपडेट जारी…..

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!