सूरजपुर: अवैध मादक पदार्थों के सेवन से जहाँ घर बर्बाद हो जाया करते है,, वहीं आज इन्ही मादक पदार्थो से अब घर रोशन होंगे।दरअसल सूरजपुर के पावर प्लांट में भूसे को जलाकर बिजली उत्पादन कर घरों तक पहुंचाई जाती है।जहां आज पुलिस विभाग द्वारा अवैध मादक पदार्थ जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। उसे भूसे के साथ मिला कर जलाया गया जिससे करीब 2 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा जो घरों को रोशन करेगा।
बता दें कि आज पुलिस विभाग ने ग्राम नैनपुर के पावर प्लांट पहुंच कार्यवाही में बरामद हुए मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्रवाई की।इस दौरान सरगुजा रेंज की आईजी अंकित गर्ग ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि गांजा 2015 से 2018 जिनके प्रकरणों में न्यायालय का निर्णय आ चुका है, उन प्रकरणों में एनडीपीएस के तहत जप्त किए गए गांजा, कफ सिरप, ब्राउन सुगर सहित नशीली टैबलेट के नष्टीकरण की कार्रवाई के लिए 5 जिले के पुलिस अधीक्षक और पुलिसकर्मी की मौजूदगी में आज नष्टीकरण की कार्रवाई की गई है.जिसमें भूसे के साथ मिलाकर गांजे को पावर प्लांट में जलाया जाएगा,वहीं बरामद कफ सिरप नशीली टैबलेट और ब्राउन शुगर को जमीन पर दफन कर नष्ट किया जाएगा ।