सूरजपुर: जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड में समापन हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व अन्य जन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खेले जा रहे 16 खेलों का आनंद, प्रत्यक्षदर्शी बनकर लिया गया।
इस अवसर पर भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल को पुनः स्थापित करने व खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन को बधाई दी। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से राज्य शासन एक दूसरे को जोड़ने का कार्य कर रही है। आज बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी में खेल भावना का संचार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने मैदान में उपस्थित सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जिस प्रकार बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और अपने उत्साह का प्रदर्शन किया है, यह वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने उपस्थित बुजुर्गों के खेल प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि वृद्ध जनों ने यह साबित कर दिया है की उम्र तो एक आंकड़ा मात्र है। उन्होंने उपस्थित सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताते हुए अपने संबोधन की समाप्ति की।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल, संजय जोशी, कुलदीप बिहारी, राजीव सिंह, कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, एसडीएम रवि सिंह, खेल अधिकारी आरती सिंह, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व दर्शक गण उपस्थित थे।