सीतापुर/रूपेश गुप्ता: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीवरी के दौरान 2 नवजात की मौत के बाद हॉस्पिटल कैंपस में उनके परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर ईलाज में लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा किया 2 नवजात बच्चों के मौत का खुलासा करते हुए मृत नवजात के दोनों अलग~अलग परिजनों ने बताया कि वे अपने ग्राम रजौटी निवासी रामेश्वर और सुरेशपुर निवासी मानिकचंद ने प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नियों को सीएचसी सीतापुर के प्रसूति विभाग में एडमिट कराया था जहां ड्यूटी कर रहे डॉक्टर प्रेमसाय तिर्की स्टाफ नर्सों ने डिलीवरी करने में लेट और लापरवाही बरती जिससे डिलीवरी के दौरान 2 नवजातों की मौत हो गई हॉस्पिटल प्रबंधन मूकदर्शक बना रहा, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा ग्रमीण परिजनो को अपने नवजातो के जानगवा कर चुकाना पड़ रहा है। परिजनों द्वारा दोनों नवजात की मौत के बाद परिजनों द्वारा लापरवाह डॉक्टर स्टाफ नर्स के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर लगभग एक घंटे तक हॉस्पिटल में हंगामा किया गया।
मामले को लेकर प्रभारी बीएमओ डॉक्टर जी आर कुर्रे से से चर्चा करने पर बताया गया कि मामले की जांच की जा रही हैं जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।