बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारी की समीक्षा हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली 24 से 26 अगस्त 2023 तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर थे। आयोग ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 में दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त को बढ़ाकर अब 11 सितम्बर 2023 सोमवार तक किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने बताया कि इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर से प्राप्त निर्देश के परिपालन में जिले के समस्त 683 मतदान केन्द्रों में 02 सितंबर शनिवार एवं 03 सितंबर रविवार को पूर्व की भांति विशेष शिविर का आयोजन कर मतदाता सेवा संबंधित सभी फॉर्म प्राप्त किये जायेंगे । उन्होंने उक्त शिविर तिथियों को विधानसभा अंतर्गत मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी, अभिहित अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में कार्यालयीन निर्धारित समयावधि में अनिवार्यतः आवश्यक फार्मों के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है । 11 सितम्बर 2023 तक प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 28 सितम्बर तक किया जाना है तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पूर्व की भांति 04 अक्टूबर 2023 को किया जावेगा।
मतदाता मतदान केंद्र में बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर नए मतदाता पंजीयन के लिए फॉर्म 6, विलोपन हेतु फॉर्म 7 तथा डुप्लीकेट एपिक ,दिव्यांगता पंजीयन ,स्थानांतरण तथा किसी प्रकार के संसोधन के लिए फॉर्म 8 भर सकते हैं। मतदाता स्वयं भी वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्पलीकेशन अथवा voters.eci.gov.in पोर्टल से स्वयं आवेदन कर सकते हैं।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त पात्र नागरिकों से मतदाता सूची हेतु बढ़ी अवधि का लाभ उठाने और अनिवार्य रूप से नाम दर्ज कराने की अपील की है।