बलरामपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बेरोजगारी भत्ता के अंतर्गत 01 लाख 29 हजार 886 हितग्राहियों को 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपये की राशि का अंतरण तथा आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में जिले से जिला रोजगार अधिकारी एवं बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राही वर्चुअल रूप से जुड़े रहे
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 02 हजार 625 हितग्राहियों को 71 लाख 90 हजार रूपये की राशि उनके खाते में अंतरित की गई। वर्तमान में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से कुल 129 हितग्राहियों का जिला परियोजना लाईवलीवुड कॉलेज सोसायटी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।