सूरजपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में विधानसभा 2023 चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रशिक्षण स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी का आगमन हुआ एवं उनके द्वारा मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया गया कि सभी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को वही बातें मतदान दलों में प्रेषित करें जो पीठासीन अधिकारी निर्देश पुस्तिका में लिखी हुई है। अनुमान के आधार पर कोई जानकारी प्रेषित न करें। उन्होने सभी मास्टर ट्रेनरों को एक समान रूप से जानकारी मतदान दलों को प्रेषित करने के निर्देश दिये। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी.सी. सोनी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं व्ही.ही.पैट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया गया। ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट की संरचना उसकी कार्य प्रणाली, मतदान सामग्री प्राप्त करते समय ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट की सावधानीपूर्वक जांच के बारे में बताया गया। मतदान दिवस के दिन वास्तविक मतदान से 90 मिनट पूर्व मॉक पोल की प्रक्रिया के बारे में सभी मास्टर ट्रेनर्स को अवगत कराया गया। मॉक पोल कराने के बाद उसके डाटा को क्लीयर बटन दबाकर हटाना, व्ही.व्ही.पैट से पेपर स्लीप को हटाने के बारे में जानकारी दी गई। वास्तविक मतदान से पहले मत की गोपनीयता हेतु ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट के सीलिंग ग्रीन पेपर, सील, स्पेशल टैग, एड्रेस टैग के बारे में बताया गया। उनके द्वारा ई.व्ही.एम., व्ही.व्ही पैट के मॉक पोल के दौरान एवं वास्तविक मतदान के समय रिप्लेसमेंट नियम, मशीनों में आने वाली त्रुटियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों से ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही. पैट का हैंड्स ऑन कराया गया।