रायपुर : रायगढ़ जिले में ग्रामीण बैंक के 165 खाता धारकों के अकाउंट में छेड़छाड़ कर 3 करोड़ 57 लाख रुपए का गबन करने के मामले में फरार बैंक के पूर्व मैनेजर राहुल कुमार शर्मा और उसकी मां वीणा शर्मा को रविवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने रामगंज थाना क्षेत्र के गोविंदनगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गई।

आरोपी राहुल शर्मा 31 नवंबर 2021 से 18 जुलाई 2022 तक रायगढ़ में ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक के रूप में पदस्थ थागवन का खुलासा होने के बाद वह बैंक के मेन गेट और तिजोरी की चाबी लेकर फरार हो गया था। तब से छत्तीसगढ़ पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस पूर्व में राहुल शर्मा के सहकर्मी हरिप्रिया और राहुल मेहता को गिरफ्तार कर चुकी है मुख्य आरोपी राहुल शर्मा की तलाश थी।

पुलिस को इनपुट मिला कि राहुल और उसकी मां वीणा शर्मा पत्नी स्व. दीपचंद अजमेर में गोविंदनगर इलाके में रहकर फरारी काट रहे हैं। रविवार को छत्तीसगढ़ पुलिस टीम ने रामगंज थाना स्टाफ की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। छत्तीसगढ़ रायगढ़ के कोतरा रोड थाना क्षेत्र में यह मामला 20 जुलाई 2022 को सामने आया था। छग राज्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर संदीप ठाकुर ने पूर्व प्रबंधक राहुल कुमार शर्मा निवासी न्यू गोविंद नगर गली नंबर एफ के विरुद्ध गबन की एफआई आर दर्ज कराई थी।

आरोप है कि राहुल शर्मा बैंक के गेट की चाबी, तिजोरी एवं एफआरएफसी की चाबी, बैंक का मोबाइल हैंडसेट सिम लेकर फरार हो गया। वह 31 नवंबर 2021 से 18 जुलाई 2022 तक शाखा प्रबंधक के रूप में पदस्थ था। जब तिजोरी की डुप्लीकेट चाबी मंगवा कर सेफ खोला गया तो खाताधारक होमेश्वर गीता पटेल और बीना शर्मा के गोल्ड के पैकेट जिसकी कीमत 1,42,206 रुपए थी। शाखा प्रबंधक राहुल शर्मा इसे लेकर फरार हो गया।

इस मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। मामला लॉकर से महज डेढ़ लाख के सोने के जेवर पार करने तक सीमित नहीं है। पता चला है कि आरोपी ने बैंक के 165 एकाउंट से करीब 3 करोड़ रुपए दूसरे खातों में टांसफर किए हैं। राशि इससे भी अधिक हो सकती है। कई खाताधारकों को मालूम ही नहीं कि उनके एकाउंट में 5 सेंधमारी हो गई है। पूरी रकम अपने परिचितों के अकाउंट में ट्रांसफर करने के बाद आहरण भी कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी राहुल ने रायगढ़ के कई परिचितों के एकाउंट में रकम ट्रांसफर किए हैं। बैंक के सामने कुछ दुकानदारों के एकाउंट का भी इस्तेमाल किया गया। रायपुर और दूसरे शहरों में रहने वाले रिश्तेदारों के खातों में भी राशि भेजी गई बैंक प्रबंधन ने जब इसकी पड़ताल की तो कई एकाउंट सामने आए किसानों के नाम से केसीसी लोन की राशि भी आरोपी ने निकाल ली।

इस मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी राहुल मेहता खातेदारों के खातों से निकाली गई राशि पूर्व मैनेजर राहुल कुमार शर्मा की मां बीणा शर्मा के अजमेर खाते में ट्रांसफर खाताधारकों के खातों से छेड़खानी कर अनाधिकृत किया करता था। पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल कुमार शर्मा ने नकली दस्तावेज तैयार कर 165 केसीसी खाताधारकों के खातों से छेड़खानी कर अनाधिकृत लेनदेन करते हुए 3 करोड़ 57 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए थे।

मैनेजर राहुल कुमार शर्मा शर्मा बैंक की चाबियां लेकर फरार हो गयाजब डुप्लीकेट चाबी मंगवाकर सेफ खोला गया, तो खाताधारक होमेश्वरगीता पटेल, बीना शर्मा के गोल्ड लोन के पैकेट कीमत 1 लाख 42 हजार रुपए नहीं थे। पहले पुलिस ने राहुल शर्मा के खिलाफ भादंसं की धारा 409 के तहत अपराध दर्ज किया था। जांच के बाद इसमें धारा 419, 420, 467468471 और 120बी भी जोड़ी गई।इस मामले में रायगढ़ के कोतरा रोड पुलिस द्वारा अब तक 110 केसीसी खाता धारकों के बयान लिए गए दो ऐसे खाता धारकों की भी जानकारी मिलीजिनकी मौत हो जाने के बाद भी उनके खाते से रुपए निकाले गए और दूसरे खातों में ट्रांसफर किए गएग्रामीण बैंक में ज्यादातर किसानों के खाते हैं। पुलिस जांच में उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर बैंक में 12 कैसीसी खाता धारक, 2 स्टाफ के दस्तावेज2 स्वर्ण आभूषण और ऋण पैकेट ब्रांच में नहीं मिले। इसमें आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल शर्मा, कियोस्क शाखा के राहुल मेहता व हरिप्रिया के साथ ही कई अन्य लोगों के अपराध में संलिप्तता के सबूत मिले हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!