अम्बिकापुर: जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में सोमवार को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक के जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं विधायक लुण्ड्रा डॉ प्रीतम राम की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है, इसलिए खेल बहुत आवश्यक है, छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक की शुरुआत की गई है और आज जिला स्तर पर आयोजन हो रहा है, इसके बाद यहां से विजेता खिलाड़ी सम्भाग स्तर पर और फिर राज्य स्तर पर खेलेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक में नियमो का पालन करते हुए राज्य के सम्मान के लिए उचित भाईचारे की भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ दिलायी। इस दौरान छत्तीसगढ़ स्थानीय आदिवासी स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, कलेक्टर कुन्दन कुमार, एसपी सुनील शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
रस्साकशी के रोचक मुकाबले के साथ शुरू हुआ ओलंपिक, पहले दिन दस प्रकार के खेलों में सभी आयुवर्ग के 593 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा-
खेल की शुरुआत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों के बीच रस्साकशी का रोचक मुकाबला भी हुआ। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता के पहले दिन रस्साकशी, लंगड़ी दौड़, 100 मी दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद, पिट्टूल, फुगड़ी, बिल्लस, गिल्ली डंडा, गेड़ी दौड़ का आयोजन हुआ। जिसमें नगरीय एवं क्लस्टर स्तर में सभी आयुवर्ग के विजेता 593 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सरगुजा जिले में क्लब स्तर से विकासखण्ड स्तर तक लगभग 50 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला स्तर पर दोनों दिन 611 महिला खिलाड़ी तथा 786 पुरुष खिलाड़ी कुल 1397 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।वहीं दूसरे दिन मंगलवार को खो खो, कबड्डी, संखली, बांटी कंचा, कुश्ती, भौरा की प्रतियोगिता होगी। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम स्तर के प्रतिभागी संभाग स्तर पर होने वाले खेलों में हिस्सा लेंगे।