सूरजपुर: कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश में तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस.सिंह के मार्गदर्शन में 04 मार्च से 06 सितम्बर 2023 तक 03 दिवसीय राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। जिसमें राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक हेतु चिन्हांकित 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्रशिक्षित किया गया। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक में 08 संबंधित क्षेत्र होते हैं, जो कि सेवा प्रावधान, रोगी का अधिकार, इनपुट, सहायता सेवाएँ, नैदानिक सेवा, अस्पताल संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन, परिणाम है। जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाह्य रोगी, प्रसव कक्ष, अतः रोगी, प्रयोगशाला, सामान्य प्रशासन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की तैयारी कराई जाती है। उक्त प्रशिक्षित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अगले 03 महीने में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण हेतु तैयार किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!