सूरजपुर: सूरजपुर पुलिस ने 706 लीटर अंग्रेजी शराब व 3100 नग नशीली टेबलेट सहित तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

दरअसल सूरजपुर जिले की पुलिस के द्वारा अंतरराज्जीय सीमा सहित जिले के सभी बार्डर में 24 घंटे लगातार चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है तथा सजग सूरजपुर अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी के अनुसार 07 सितंबर के रात्रि में थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मंहगई में 1 पिकअप वाहन में अवैध शराब होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी विकास जायसवाल को गिरफ्तार किया गया।

वहीं दूसरे मामले में सात सितंबर केके मुखबीर से सूचना मिला कि 2 व्यक्ति मोटर सायकल में नशीली दवाई लेकर सूरजपुर से रामानुजनगर की ओर जा रहे है। जिन्हें ग्राम पस्ता में घेराबंदी कर पकड़ा गया, मामले में आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इस मामले में जागेष्वर साहू व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही में शामील पुलिस अधिकारी-कर्मचारी:

कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रेमनगर एम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई मनोज सिंह, माधव सिंह, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, गणेष सिंह, अमलेश्वर सिंह, रूपदेव, धनंजय सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, दीपक यादव, रामधारी सिंह सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!