अंबिकापुर: साइबर ठगी के मामले मे सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है। दो अंतर्राज्यीय आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार हुए।आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाइल एवं 02 नग सिम जब्त किया। इस मामले में गांधीनगर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने मामले कार्यवाही की।
जानकारी के अनुसार दिपक कुमार शर्मा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की एक अज्ञात व्यक्ति ने फ़ोन कर कुरियर सर्विस के नाम पर कुरियर भेजनें की बात बोलकर झांसे मे लेकर गूगल लिंक के माध्यम से फॉर्म भरवाकर 23 से 25 जनवरी के बीच प्रार्थी के खाते से 1 लाख 50 हजार रुपये की राशि की ठगी कर ली गई हैं जिसके के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज़ किया गया।
पुलिस आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु संयुक्त पुलिस टीम को पच्छिम बंगाल भेजा गया था।पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे 02 आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम सरोवर, अनुराज पश्चिम बंगाल का होना बताये।आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने ओर ठगी की घटना कारित किया स्वीकार किया गया जो आरोपियों के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाइल एवं 02 नग सिम जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अलीपुर के समक्ष पेश किया गया हैं एवं माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।