रायपुर: रायपुर पुलिस ने चुनावी जांच में तीन लोगों के कब्जे से साढ़े तीन सौ किलो चांदी जब्त की गई है। कार में अलग से बने चैंबर और डिक्की में रखे दो करोड़ 77 लाख 52 हजार रुपये से ज्यादा कीमत की चांदी के वैध दस्तावेज कार सवार लोगों से पुलिस ने मांगे तो दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। उत्तर प्रदेश आगरा निवासी संजय अग्रवाल, नाहर सिंह, रामकुमार सिंह के कब्जे से चांदी के जेवर की जब्ती की गई है।
जानकारी के अनुसार आरोपित रायपुर में ही चांदी खपाने के मंशा से आए थे। कोतवाली पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने उत्तर प्रदेश पासिंग कार से चांदी जब्त किया है। दोपहर में उन्हें सदरबाजार में उप्र पासिंग के एक कार के आने की सूचना मिली थी।सदरबाजार जाने वाले सभी मार्गों की नाकेबंदी कर कार के बारे में जानकारी जुटाई गई। इसी दौरान कार के एक बड़े सराफा करोबारी की दुकान के पास खड़ी होने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार सवारों से पूछताछ करने के बाद कार की जांच की।आरोपितों के कब्जे से चांदी के जेवर की खेप मिलने के बार कारोबारियों में खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार चांदी के जेवर जब्त किए हैं, उसे सराफा बाजार के कारोबारियों ने आगरा से आर्डर देकर मंगवाया था।