अम्बिकापुर: जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित सरगुजा के प्रबंध संचालक ने बताया है कि जिला सहकारी यूनियन मर्यादित के अन्तर्गत 14 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के संचालक मंडल के निर्वाचन हेतु तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। आमसभा की सूचना एवं निर्वाचन कार्यक्रम 17 नवम्बर 2021 को जारी कर सदस्यों को सूचित की जाएगी । 3 दिसम्बर 2021 को आमसभा तथा 4 दिसम्बर को सहयोजन होगा । 5 दिसम्बर को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु बैठक की सूचना जारी की जाएगी। 9 दिसम्बर को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित प्रतिनिधियों का निर्वाचन होगा।