अम्बिकापुर: उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरूवार को जिला प्रवास के दौरान जिलेवासियों को बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने इस दौरान विभिन्न कार्यक्र मों शामिल होकर विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने लखनपुर में हमर क्लीनिक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में आज हमर क्लिनिक का उद्घाटन किया गया है, यहां एक एमबीबीएस डॉक्टर के साथ 04 अन्य स्टाफ उपलब्ध होंगे। लोगों को जांच के साथ 44 प्रकार की दवाइयां तथा पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी। बड़ी बीमारियों के लिए टेस्ट हेतु बड़े अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी, यहीं से सैंपल लेकर लैब में भेजा जाएगा और 24 घण्टे के भीतर रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम रामपुर में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी लोकार्पण किया। नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन हेतु उन्होंने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान उन्होंने अम्बिकापुर में बने नवनिर्मित जीएसटी कार्यालय भवन का फ़ीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पर कहा कि लोगों को जीएसटी रिटर्न भरने बाहर जाना पड़ता था, अब यह सुविधा यही उपलब्ध हो जाएगी, जिससे समय की बचत होगी।


इन कार्यों का हुआ शिलान्यास-

उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 61.51 करोड़ रुपए की लागत के करजी एवं दरिमा समूह जल प्रदाय योजना, 16.25 करोड़ रुपए की लागत के खैरवार समूह जल प्रदाय योजना, 106.36 करोड़ रुपए की लागत के पोड़ीखुर्द एवं सलका समूह जल प्रदाय योजना और 54.94 करोड़ रुपए की लागत के देवीटीकरा समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया।वहीं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत श्याम घुनघुट्टा परियोजना की दायीं तट एवं बायीं तट नहर तथा लाइजनिंग कार्य लागत 8.15 करोड़ रुपए, 6.08 किमी लम्बाई की खैरवार मुख्य मार्ग बांकी डेम (बांसा तक) लागत 6.67 करोड़ रुपए, 0.90 किमी लंबाई की पीएमजीएसवाई सड़क आत्मा सिंह के घर से टाटी डंड पंडरी पानी बांध तक ( वृहद पुल सहित) लागत 3.04 करोड़, 1.54 किमी लम्बाई की बिलासपुर एन एच मेन रोड में (फुटामुड़ा तालाब) में चिटकी पारा रोड लागत 2.87 करोड़ रुपए, 5.00 किमी की लम्बाई की सोहगा अटल चौक से घुनघुट्टा अमृत फिल्टर प्लांट से पी डब्ल्यू डी शेड जगदीशपुर, लागत 4.01 करोड़ रुपए की सड़क का शिलान्यास किया गया।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने ग्राम पंचायत लखनपुर के प्रस्तावित चयनित भूमि ग्राम टपरकेला में एवं अम्बिकापुर के ग्राम सरगंवा में नवीन 132/33 केव्ही उपकेन्द्र निर्माण हेतु भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। इन दोनों विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना से लखनपुर, उदयपुर, अम्बिकापुर, लुण्ड्रा, दरिमा तथा बतौली विकासखण्ड के लगभग 1 लाख 20 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। टपरकेला उपकेंद्र की अनुमानित लागत 57 करोड़ रुपए एवं सरगवां उपकेन्द्र की अनुमानित लागत लगभग 60 करोड़ रुपए है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दो सब स्टेशन जो एक सपना सा था, आज शिलान्यास कर लिया गया है। जिसके माध्यम से क्षेत्रवासियों को लो वोल्टेज की समस्या से छूटकारा मिलेगा, इस हेतु उन्होंने ने विभाग के अधिकारियों को भी शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं विधायक लुण्ड्रा डॉ प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सभापति एवं सदस्य राकेश गुप्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि जिले के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!