बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के सुविधा पोर्टल पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु राजनीतिक दलों द्वारा चाही जाने वाली सभी प्रकार की अनुमतियां ऑनलाइन सुविधा पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी, जिसमें रैली, जुलूस, लाउडस्पीकर तथा अन्य सभा कार्यक्रम हेतु आवेदन किये जा सकेंगे। सभी प्रकार के अनुमति के आवेदन 48 घंटे पूर्व राजनीतिक दलों द्वारा किए जाने हेतु जानकारी प्रदान की गई, राजनीतिक दलों द्वारा सुविधा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जाने पर सहमति प्रदान की गई।

इस प्रशिक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष आवदेन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को स्टेप में समझाया गया साथ ही उनके प्रश्नों का निराकरण किया गया। प्रशिक्षण में सभा स्थल, जुलूस, सभा, लाउड स्पीकर, वाहनों के उपयोग के नियमों आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह अवगत कराया गया कि जिला स्तर पर राजनीतिक दलों की सहायता हेतु हेल्पडेस्क स्थापित किया जाएगा जहां से जहां राजनीतिक दलों को सुविधा पोर्टल के संबंध में किसी प्रकार की समस्या आने पर समाधान भी किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा उनके तकनीकी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!