महासमुंद: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। प्रदेश की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाये हुए है। पुलिस ने आचार संहिता लगते ही भारी मात्रा में सोने व चांदी के जेवरात बरामद कर दो अलग अलग मामले में पांच को हिरासत में लिया है। यह मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है।एसपी धर्मेंद्र सिंह ने खुलासा किया।

जानकारी के अनुसार सोना और चांदी एनएच-353 में अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर पकड़ा गया । जिससे 48 किलो 750ग्राम चांदी और 912 ग्राम सोना जब्त किया गया है
जब्त सोने और चांदी की कीमत 63 लाख रुपए बताई जा रही है।दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
दोनों मामले में कुल 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
पहले मामले में कालाहांडी व नुआपड़ा ओडिशा के 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।दूसरे मामले में राजधानी रायपुर के 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
सोने-चांदी के कागजात नहीं होने पर 102 के तहत कार्रवाई कर मामला आयकर विभाग को सौंपा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!