बलरामपुर।बलरामपुर जिले के चौकी बलंगी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़
की सीमा तुंगवा चेक पोस्ट नाका पर लग्जरी कार में 47 किलो गांजा के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। ज़ब्त गांजा की अनुमानित लागत 7 लाख व महिन्द्रा एक्सयूव्ही कार की 15 लाख रुपए आंकी है।
पुलिस ने बताया कि चौकी बलंगी पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा के सरहदी क्षेत्र में नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर लगातार सघन चेकिंग की जा रही थी। आरोपियों द्वारा तुंगवा बार्डर पर नाकाबंदी एवं पुलिस की सघन चेकिंग से भयभीत होकर, आरोपी वाहन को वापस मोड़कर ग्रामीण मागों से भागने के फिराक में थे। ग्रामीण मार्गों से भागने के दौरान कार वाहन को एक्सीडेंट कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में छिपे दोनों आरोपियों को बलंगी पुलिस की मुस्तैदी से रात भर ऑपरेशन चलाकर जंगल की घेराबंदी कर ग्रामीणों की मदद से ग्राम ककरहीया थाना हरैया उत्तर प्रदेश निवासी 23 वर्षीय जितेंद्र वर्मा पिता बलदेव वर्मा व ग्राम रघुवापुर पोस्ट श्रृंगीनारी, जिला बस्ती उत्तर प्रदेश निवासी 23 वर्षीय सूरज वर्मा पिता विश्वनाथ वर्मा को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।