सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में थाना ओड़गी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बसकर का महादेव गांजा लेकर ग्राम धरसेड़ी कुदरीपारा में ग्राहक का इंतजार कर रहा है।

सूचना पर थाना ओड़गी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धरसेड़ी कुदरीपारा में घेराबंदी कर महादेव पिता स्व. रामदयाल उम्र 59 वर्ष ग्राम बसकर, थाना झिलमिली को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 किलो 110 ग्राम गांजा जप्त किया गया। कड़ी पूछताछ पर उसने बताया कि धरसेड़ी निवासी दिलीप के द्वारा गांजा लाकर दिया है जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दिलीप पिता जीतू विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष ग्राम धरसेड़ी, थाना ओड़गी को पकड़ा जिसने बताया कि 1 अन्य व्यक्ति के द्वारा गांजा लाकर दिया था जिसे 1 व्यक्ति के घर पर छुपाकर रखे मादक पदार्थ गांजा में से बिक्री हेतु महादेव को देना बताया जिसके निशानदेही पर 21 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। मामले में कुल 23 किलो 110 ग्राम गांजा कीमत करीब 6 लाख 93 हजार 3 सौ रूपये का बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी महोदव व दिलीप विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। मामले में 2 अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!