कोरबा। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला- कोरबा एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनाँक 20 अक्टूबर 2023 को शासकीय इं. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के स्वीप इकाई द्वारा स्वीप रंगोली,चित्र कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कोरबा नगर के फेस -1 सुभाष चौक एवं शास.उ.मा. विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर में किया गया। अनिवार्य एवं निष्पक्ष मतदान करने, मतदान प्रतिशत को बढ़ाने,चुनाव को पारदर्शी बनाने, मत का महत्व के बारें में महाविद्यालय के विद्यार्थियो के बीच रंगोली,चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया।

शहर के फेस -1 दुर्गा पंडाल मे विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं प्रेरणायुक्त रंगोली बनाकर संदेश दिया है कि अपना वोट अपना ताकत है। रंगोली में 18 वर्ष पूरी करने वाले नए मतदाता द्वारा वोट देना, स्याही लगी हुई बाये हाथ की तर्जनी,मतदान केंद्र, बैलेट बटन को चित्रित किया। विद्यार्थियों ने यहाँ रखी हुई वोटर सेल्फी पॉइंट में सेल्फी लिया और संदेश प्रेषित किया कि हम अपना कर्तव्य निभाएंगे, सबसे मतदान कराएंगे”।शास.उ. मा.विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर कोरबा के विद्यार्थियों के मध्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संबंधी चित्र एवं पोस्टर बनाकर स्कूल के भावी मतदाता एवं स्टाफ के बीच नारा दिया “शतप्रतिशत मतदान कोरबा का अभिमान” एवं “छोड़कर सारे काम,करना है मतदान”
इस प्रकार चुनाव को उद्देश्य को सफल बनाने के लिये संदेश दिया। इस कार्यक्रम को स्कूल के प्राचार्य एम एस लहरे, शिक्षिका स्नेहा डड़सेना एवं अन्य शिक्षकगण ने अपनी सहभागिता द्वारा सफल बनाया।

महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी एवं प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बलराम कुर्रे द्वारा अनिर्वाय एवं निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ वाचन कराया गया तथा आव्हान किया कि हमें मतदान के दिन मत देना नहीं भुलना है।,अनिवार्य रूप से निष्पक्ष मत देना है। हमें प्रयास करना है कि कोई भी मतदाता वोट करने से वंचित न हो,मतदाताओं की शिक्षित करना है। हमारे गांव में,अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हो ।इस प्रकार चुनाव प्रक्रिया में हमारा यह एक छोटा सा प्रयास समाज एवं देश को विकास की ओर ले जाएगा।

महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के.एस. कँवर ने इस अवसर पर बताया कि कोई भी कला हो संदेश प्रेषित करने का प्रभावी माध्यम होता है। महाविद्यालय के बाहर शहर के मतदाताओं के बीच में विद्यार्थियों द्वारा की जाने वाली इस तरह की जागरूकता प्रतियोगिता निश्चित रूप से चुनाव को सफल बनाएगा। चुनाव आयोग के शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करना है, उद्देश्य को सफल बनाना है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!