अंबिकापुर: विजयादशमी पर्व के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में दशहरा आयोजन समिति की बैठक ली। बैठक में एएसपी पुपलेश, नगरनिगम आयुक्त अभिषेक कुमार, सीएसपी स्मृतिक राजनाला, अपर कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री कुंदन ने विजयादशमी पर्व के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए पानी हेतु टैंकर, चलित शौचालय, मेडिकल टीम, विसर्जन स्थल पर गोताखोरों की व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी आयोजनों में आदर्श आचार संहिता का पालन करवाएं, किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो, ये सुनिश्चित करें। इसके साथ ही डीजे पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, सभी डीजे संचालकों को सूचित करें एवं नियमों का पालन करवाएं। त्योहार के समय धैर्य एवं संयम के साथ अपने कर्तव्य का पालन करें।

एसपी श्री शर्मा ने कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि सभी चौक चौराहों में जिला तथा पुलिस प्रशासन की टीम एक्टिव रहे। ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था उचित ढंग से हो ताकि आने-जाने वालों एवं दर्शकों तथा आम नागरिकों को परेशानी न हो।इसके अतिरिक्त मुख्य मार्ग पर जहां आवश्यकता हो वहां आवश्यक रूप से बैरिकेड्स लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर एवं एसपी ने जिले में आयोजन स्थलों तथा मुख्य मार्गों का भी जायजा लेकर व्यवस्थाओं की जांच की।

अधिकारियों की लगाई गई मजिस्ट्रीयल ड्यूटी- विजयादशमी, दशहरा पर्व एवं शोभायात्रा (राममंदिर से प्रारंभ होकर पीजी कॉलेज ग्राउंड) के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है जिसमें एसडीएम अम्बिकापुर पूजा बंसल एवं नायब तहसीलदार अम्बिकापुर दीप्ति गुप्ता को सम्पूर्ण प्रभार का दायित्व दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर डी.एस. उईके एवं फगेश सिन्हा, तहसीलदार उमेश्वर सिंह बाज, नायब तहसीलदार कमलेश कुमार मिरी, चन्दन दुबे व श्री सर्वेश प्रसाद पटेल को रामजी की शोभायात्रा राममंदिर से पीजी कॉलेज ग्राउंड एवं रावण दहन स्थल पीजी कॉलेज ग्राउंड तक दायित्व दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर जे.आर. सतरंज, और नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार कंवर, को मूर्ति विसर्जन, नायब तहसीलदार अजय गुप्ता एवं सर्वेश प्रसाद पटेल को दुर्गा मंदिर गांधी चौक, तहसीलदार उमेश्वर सिंह बाज एवं नायब तहसीलदार सर्वेश प्रसाद पटेल को महामाया मंदिर एवं पुराना बस स्टैंण्ड के पीछे का क्षेत्र हेतु ड्यूटी लगाई गई है।

शोभायात्रा के दौरान शांति व्यवस्था हेतु भी लगाई गई ड्यूटी- शोभायात्रा कलाकेन्द्र मैदान से समय प्रातः 09ः30 बजे से प्रारंभ होकर गांधी चौक, घड़ी चौक, संगम चौक, महामाया चौक सद्भावना चौक होते हुए महामाया मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। उक्त शोभायात्रा दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम अम्बिकापुर पूजा बंसल संपूर्ण प्रभार का दायित्व दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर डीएस उईके एवं फागेश सिन्हा, तहसीलदार उमेश्वर सिंह बाज, नायब तहसीलदार कमलेश कुमार मिरी, चंदन दुबे एवं सर्वेश प्रसाद पटेल को शोभायात्रा रैली के साथ ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!