अम्बिकापुर: फ्लाइंग स्क्वॉड दल अम्बिकापुर द्वारा सघन निगरानी के दौरान गत दिवस 30 अक्टूबर को नामनिर्देशन रैली में बिना अनुमति के वाहनों के इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की गई है। रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर ने बताया कि एफएसटी दल द्वारा जांच के दौरान गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर के अंदर 42 वाहन एवं सत्तीपारा एसपी कार्यालय के नजदीक भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के किनारे 14 वाहनों में उक्त पार्टी के झण्डे लगे हुए पाए गए। आदर्श आचार संहिता के अनुरूप सभा, रैली में आने वाले वाहनों की अनुमति लेना आवश्यक है। निगरानी के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड दल द्वारा पाया गया कि इन वाहनों में नियमानुसार अनुज्ञा प्राप्त नहीं की गई है। साथ ही वाहनों के चालक और वाहन स्वामी भी मौके पर उपस्थित नहीं पाए गए। इस संबंध में आवश्यक जांच कर दल द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार किया गया। वाहनों की सूची बनाकर इस्तेमाल पर हुए खर्च का ब्यौरा प्रत्याशियों के व्यय लेखा में जोड़ा जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!