बलरामपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के पत्र के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाता, अनिवार्य सेवा के मतदाता, मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, निर्वाचन कार्य में संलग्न विभिन्न दल के अधिकारी/कर्मचारी, माइक्रो आब्जर्वर, अन्य जिले में पदस्थ एवं सुरक्षाकर्मियों के रूप में ड्यूटी पर तैनात रहने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के लिए विधानसभावार सुविधा केन्द्र बनाया गया है। जिसके तहत 08 नवम्बर से 10 नवम्बर 2023 प्रातः 08 बजे से शाम 05 बजे तक अनिवार्य सेवा के मतदाताओं (स्वास्थ्य एवं विद्युत विभाग) के कर्मचारियों के लिए विधानसभा 06-प्रतापपुर में तहसील कार्यालय भवन वाड्रफनगर, विधानसभा 07-रामानुजगंज में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर तथा विधानसभा 08-सामरी में जनपद पंचायत शंकरगढ़ के सभाकक्ष को सुविधा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार 09 नवम्बर 2023 को प्रातः 08 बजे से शाम 05 बजे तक अनुपस्थित श्रेणी के मतदाता (80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग) मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए सभी विधानसभाओं में रूट चार्ट का निर्धारण किया गया है, जिसके तहत रूट चार्ट के अनुसार मतदान किया जाएगा। 08 एवं 09 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक विधानसभा प्रतापपुर-06, 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के मतदान दलों एवं अन्य जिलों के अधिकरी-कर्मचारियों के मतदान हेतु प्रशिक्षण स्थल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर को सुविधा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 08 एवं 09 नवम्बर को सुरक्षाकर्मियों तथा 10 नवम्बर को सेक्टर अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर समस्त दल व निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों के लिए प्रातः 10 से शाम 05 बजे तक जिला स्तर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर को सुविधा केन्द्र बनाया गया है।