मनेन्द्रगढ़: विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय लेखा पंजी संधारण कर समय-समय पर व्यय लेखा एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किया जाना है। जिले के दोनांे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01 भरतपुर-सोनहत़ तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02- मनेन्द्रगढ़ के लिए सौरभ नारायण नायक (आईआरएस) को व्यय प्रक्षेक नियुक्त किया गया है। दोनों विधानसभा के लिए लेखा मिलान की तिथियां निर्धारित की गयी है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत के लिए 6 नवम्बर, 10 नवम्बर तथा 14 नवम्बर इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ के लिए 7 नवम्बर, 10 नवम्बर तथा 11 नम्बर 2023 की तिथियां निर्धारित है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 के 07 अभ्यर्थियों को दैनिक लेखा प्रस्तुत नहीं किये जाने तथा लेखा मिलान के दिन अनुपस्थित रहने के कारण रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। अभ्यर्थी गुलाब कमरो तथा रेणुका सिंह को निर्वाचन व्यय लेखा पंजी के सभी कॉलम ठीक से भरे हुए नहीं है। बैंक खाता विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया है। अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय लेखा संबंधी कमियों को सुधार करते हुए आवश्यक दस्तावेज लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 के 6 अभ्यर्थियों को दैनिक लेखा प्रस्तुत नहीं किये जाने तथा 3 अभ्यर्थियों को लेखा मिलान के दिन अनुपस्थित होने कारण रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। अभ्यर्थी श्याम बिहारी जायसवाल, आदित्य राज डेविड तथा शेख स्माइल को निर्वाचन व्यय लेखा पंजी के सभी कॉलम ठीक से भरे हुए नहीं है। बैंक खाता विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया है। बिल वाउचर एवं आवश्यक दस्तावेज नहीं करने के कारण आगामी नियत तिथि तक अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता निर्वाचन व्यय लेखा संबंधी कमियों को सुधार करते हुए आवश्यक दस्तावेज लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। निर्धारित समय में दस्तावेज उपस्थित न करने पर लोकप्रतिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के अनुसार नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!