अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरडीह एनएच 130 किनारे सोमवार की रात 12:00 बजे रात्रि गस्त करके मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे प्रधान आरक्षक पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।कड़े संघर्ष से भालू को भगाकर गंभीर अवस्था में प्रधानारक्षक स्वयं से बुलेट वाहन को चलाकर अस्पताल पहुंचे।प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था, जहां से गंभीर अवस्था की वजह से जिला से रायपुर रेफर फर किया गया।


जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक प्रधान आरक्षक रविश लकड़ा सोमवार की रात रात्रि गस्त पर मोटरसाइकिल से निकले हुए थे। रात 12:00 बजे वह गस्त से वापस आ रहे थे। रास्ते में वे यूरीन करने रुके थे। इसी दौरान आसन जंगल से निकलकर भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू से संघर्ष करते हुए भालू को भगाकर वह स्वयं से बुलेट वाहन को चलाकर अस्पताल पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। यहां गंभीर अवस्था की वजह से जिला से रायपुर रेफर किया गया है। खबर पर उदयपुर पुलिस के आला अधिकारी सहित आरक्षक व अन्य स्टॉफ भी अस्पताल में मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!