बलरामपुर: विस्फोटक सामाग्री का परिवहन करने वाले आरोपियों को परिवहन शर्तों के उल्लंघन करने पर दो ट्रक वाहन एवं भारी मात्रा में विस्फोटक साम्रागी जब्त तथा 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत बार्डर नाका प्वाइंट पर नाकाबंदी लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की 24 घंटे लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में 18 नवंबर की दरम्यानी रात को चौकी प्रभारी बलंगी द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ रात्रि गस्त हेतु रवाना हुए थे रात्रि गस्त में चौकी बलंगी के सामने चेक पोस्ट बेरियर में वाहन चेकिंग के दौरान वाड्रफनगर की ओर से आ रहे टाटा एलपीटी ट्रक वाहन क्रमांक JHIOCP8009 को चेक करने हेतु रोका गया वाहन चालक एवं परिचालक से नाम पता पूछने पर वाहन चालक अपना नाम पता राजेन्द्र स्वर्णकार पिता नेपाल स्वर्णकार, एवं परिचालक अपना नाम पता मिथलेश कुमार तिवारी पिता भरत तिवारी, झारखण्ड) बताया वाहन के चेकिंग में वाहन के अन्दर ट्राली / डाला में विस्फोटक सामग्री- OPTIMEX PRILLED AMMONIUM NITRATE कुल वजन 30 टन, कुल कीमती11,50,500 रूपये का होना बताया गया। मौके पर गवाहों के समक्ष चेकिंग में उपरोक्त विस्फोटक पदार्थ होना पाया गया वाहन चालक को वाहन में लोड विस्फोटक सामग्री का दस्तावेज, रूट चार्ट, विधिवत् सूचना एवं वाहन के दस्तावेज तथा स्वयं का ड्रायविंग लायसेंस प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया जो वाहन चालक के द्वारा नोटिस के जवाब में विस्फोटक पदार्थ OPTIMEX PRILLED AMMONIUMNITRATE कुल वजन 30 टन से भरी ट्रक को रायगड महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश सिंगरौली लेकर जा रहा था रूट चार्ट में जिला बलरामपुर छत्तीसगढ से परिवहन करने के संबंध में अनुमति, रूट / बीट पास नहीं है, लिखकर दिया। वाहन चालक के द्वारा रूट चार्ट एवं विधिवत् सूचना देने संबंधित नियमों को उल्लंघन से नक्सल प्रभावित जिला बलरामपुर में नक्सलियों के कब्जे में चले जाने से मानव जीवन को संकटापन्न उत्पन्न होने की संभावना थी जो विधि सम्मत नहीं होने से चालक के कब्जे से विस्फोटक सामग्री OPTIMEX PRILLED AMMONIUM NITRATE कुल वजन 30 टन कुल कीमती 1150500.00 रुपये एवं टाटा एलपीटी ट्रक वाहन क्रमांक JH10CP8009

बयालिस लाख रूपये एवं विस्फोटक सामग्री का दस्तावेज एवं वाहन का दस्तावेज मुताबिक जप्ती पत्रक दिनांक 18 नवंबर को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी द्वारा सदर धारा का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से चौकी बलंगी, थाना रघुनायनगर में पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर मामला जमानती होने एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपी को जमानत मुचलका पर पाबंद कर रिहा किया गया। विस्फोटक सामग्री OPTIMEX PRILLED AMMONIUM NITRATE कुल वजन 30 टन को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ को उपेक्षापूर्ण गलत रूट मैप से बिना सुरक्षाएवं सूचना के परिवहन करना पाया गया जो विस्फोटक पदार्थ के बारे में उपेक्षापूर्ण आचरण को प्रदर्शितकरना पाये जाने से चौकी बलंगी, थाना रघुनाथनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इसी प्रकार दिनांक 18 नवंबर की रात को बौकी प्रभारी बलंगी द्वारा हमराह स्टाफ के साथ रात्रि गस्त हेतु रवाना हुए थे रात्रि गस्त में चौकी बलंगी के सामने चेक पोस्ट बेरियर में वाहन चेकिग के दौरान वाड्रफनगर की ओर से आ रहे टाटा एलपीटी ट्रक वाहन क्रमांक JH10CP4007 को चेक करने हेतु रोका गया वाहन चालक एवं परिचालक से नाम पता पूछने पर वाहन चालक अपना नाम पता चितरंजन साव पिता बैधनाथ, झारखण्ड एवं परिचालक अपना नाम पता सूरज कुमार खानी पिता परवेश झारखण्ड बताया। वाहन के चेकिंग में वाहन के अन्दर ट्राली / डाला में विस्फोटक सामग्री OPTIMEX PRILLED AMMONIUM NITRATE, कुल वजन 33 टन कुल कीमती 1265550.00 रुपये का होना बताया गया मौके पर गवाहों के समक्ष चेकिंग में उपरोक्त विस्फोटक पदार्थ होना पाया गया। वाहन चालक को वाहन में लोड विस्फोटक सामग्री का दस्तावेज, रूट चार्ट, विधिवत् सूचना एवं वाहन के दस्तावेज तथा स्वयं का लायसेंस प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया। जो वाहन चालक के द्वारा नोटिस के जवाब में OPTIMEX PRILLED AMMONIUM NITRATE,कुल वजन 33 टन से भरी ट्रक को रायगढ़ महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश सिंगरौली लेकर जा रहा था, रूट चार्ट में जिला बलरामपुर छत्तीसगढ परिवहन करने के संबंध में अनुमति, रूट बीट पास नहीं है, लिखकर दिया। वाहन चालक के द्वारा रूट चार्ट एवं विधिवत् सूचना देने संबंधित नियमों को उलंघन से नक्सल प्रभावित जिला बलरामपुर में नक्सलियों के कब्जे में चले जाने से मानव जीवन को संकटापन्न उत्पन्न होने की संभावना थी जो विधिसम्मत नहीं होने से चालक के कब्जे से विस्फोटक सामग्री- OPTIMEX PRILLED AMMONIUM NITRATE कुल वजन 33 टन कुल कीमती 1265550. 00 रूपये एवं टाटा एलपीटी ट्रक वाहन क्रमांक JHI0CP4007, कीमती- 4200000.00 (बयालिस लाख) रूपये कुल जुमला 54,65,550.00 रुपये (चौवन लाख पैंसठ हजार पाँच सौ पचास रुपये) एवं विस्फोटक सामग्री का दस्तावेज एवं वाहन का दस्तावेज मुताबिक जब्ती पत्रक 18 नवंबर को समक्ष गवाह जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी द्वारा सदर धारा का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से चौकी बलंगी, याना रघुनाथनगर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी चितरंजन साव पिता बैधनाथ उम्र 50 साल सा० हरियाजाम कालोनी थाना- निरसा जिला धनबाद झारखण्ड को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक दिनांक 18 नवंबर को गिरफ्तार कर मामला जमानती होने एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपी को जमानत मुचलका पर पाबंद कर रिहा किया गया जो विस्फोटक सामग्री OPTIMEX PRILLED AMMONIUM NITRATE कुल वजन 33 टन को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ को उपेक्षापूर्ण गलत रूट मैप से बिना सुरक्षा एवं सूचना के परिवहन करना पाया गया जो विस्फोटक पदार्थ के बारे में उपेक्षापूर्ण आवरण को प्रदर्शित करना पाये जाने से चौकी बलंगी थाना रघुनाथनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!