बिलासपुर । मस्तूरी में धान की कटाई कराने गया किसान हार्वेस्टर की चपेट में आ गया। हादसे को देख पिता ने ड्राइवर को हार्वेस्टर रोकने के लिए कहा। जब तक वे किसान को पैरा के नीचे से निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। हार्वेस्टर को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।
मस्तूरी में रहने वाले वीरेंद्र यादव (45) किसान थे। शुक्रवार की दोपहर वे अपने खेत में धान की कटाई कराने के लिए हार्वेस्टर लेकर गए थे। इस दौरान वीरेंद्र के पिता संतराम भी वहां पर मौजूद थे। कटाई करते हुए ड्राइवर ने हार्वेस्टर को मोड़ने के लिए आगे-पीछे किया। इसी दौरान वीरेंद्र हार्वेस्टर की चपेट में आ गया। इसे पिता संतराम ने देख लिया। उन्होंने आवाज लगाकर ड्राइवर को हार्वेस्टर रोकने के लिए कहा। इस बीच वीरेंद्र पैरा के नीचे दब गया। संतराम ने पैरा को हटाकर देखा तो वीरेंद्र की मौत हो गई थी। उसने हादसे की जानकारी स्वजन को देकर मस्तूरी थाने में सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। शव चीरघर में रखवाया गया है। पुलिस ने हार्वेस्टर जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।