डेस्क: गूगल 1 दिसंबर 2023 से इनएक्टिव जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रहा है. इनएक्टिव अकाउंट का मतलब है कि जो अकाउंट पिछले 2 साल से इस्तेमाल नहीं किए गए हैं. अगर आपका जीमेल अकाउंट 2 साल से इस्तेमाल नहीं हुआ है, तो वह बंद हो सकता है. इसके अलावा, अगर आपने अपने जीमेल अकाउंट से लंबे समय तक ईमेल, फोटो या ड्राइव डॉक्यूमेंट नहीं भेजे या प्राप्त नहीं किए हैं, तो भी आपका अकाउंट बंद हो सकता है. गूगल ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि वह अपने डेटाबेस को साफ कर सके और उन अकाउंट को बंद कर सके जो अब उपयोग में नहीं हैं.

यूज करते हैं तो नहीं होगा डिलीट

गूगल अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए, आपको उसे नियमित रूप से इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप अपने गूगल अकाउंट में ईमेल भेजते हैं, फोटो या ड्राइव डॉक्यूमेंट अपलोड करते हैं, या किसी भी Google सेवा का उपयोग करते हैं, तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा.

क्या-क्या चीजें हैं शामिल

गूगल की नई पॉलिसी में कुछ खास तरह के अकाउंट शामिल नहीं किए गए हैं. इनमें स्कूल या कारोबारी जगत के गूगल और जीमेल अकाउंट शामिल हैं. जो शामिल हैं, वो हैं- जीमेल, ड्राइव, डॉक्स, मीट, कैलेंडर और फोटो. कंपनी का कहना है कि यूट्यूबर और ब्लॉगर को इस लिस्ट से बाहर रखा है.

1 दिसंबर से पहले सेव करें डेटा

अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका जीमेल डेटा डिलीट हो जाए, तो आपको उसे पहले से ही बैकअप ले लेना चाहिए.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!