अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने कोयला कारोबार मे अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर षड़यंत्रपूर्वक करोडो रुपये की धोखाधड़ी कर गबन करने के मामले में शामिल एक अन्य आरोपी को पुलिस ने बनारस उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लेन देन के दस्तावेज एवं आरोपी के फर्म का रजिस्ट्रेशन जब्त किया गया।

जानकारी के अनुसार पंकज अग्रवाल पिता लक्ष्मीचन्द्र अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी मेरिडियन टावर, नारायणी काम्पलेक्स उदित नगर राउरकेला उड़ीसा, गणेश रोलिंग मिल्स (प्रा. लि.) का डायरेक्टर हैं जो छड़ निर्माण कर ब्रोकर के माध्यम से विक्रय करने का कार्य करता हैं कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 16 मई को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि राहुल अग्रवाल, सुजित जायसवाल एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा पूर्व मे प्रार्थी के फैक्ट्री मे कोयला सप्लाई करने एवं छड़ का व्यवसाय करने से जान पहचान होने पर 2 वर्ष पूर्व सिंगरौली मध्यप्रदेश से ओक्शन मे कोयला खरीद कर पार्टनरशिप मे अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर एवं छड़ व्यवसाय मे ब्रोकर बनकर ठगी कर अलग अलग किस्तों मे कुल 46 करोड़ रूपये का धोखाधड़ी कारित किये हैं, जिसके रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था, प्रकरण मे सरगुजा पुलिस द्वारा कार्यवाही कर मामले मे शामिल आरोपी राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

जांच के दौरान विवेचना पुलिस टीम को मामले के आरोपी सुजित जायसवाल के बनारस मे लुक छिप कर रहने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम सुजित जायसवाल पिता गोपाल दास जायसवाल उम्र 46 वर्ष निवासी गोधनपुर वसुंधरा बिहार रोड बर्मा बाड़ी के सामने थाना गांधीनगर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया जो आरोपी के कब्जे से गणेश रोलिंग मिल्स से लेन देन मे उपयोग किये गए लेज़र स्टेटमेंट एवं आरोपी के फर्म माँ शक्ति स्टील ट्रेडर्स अम्बिकापुर के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज जब्त किये गए हैं, प्रकरण मे शामिल अन्य आरोपियों का पता तलाश जारी हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!