बलरामपुर: छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल संतोष रावत के निर्देशन एवं प्राचार्य प्रो. एन.के. देवांगन के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 75वां एनसीसी एवं संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटों द्वारा परेड किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन.के. सिंह (सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र) रहे। इस अवसर पर संस्था के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अश्वनी कुमार विश्वकर्मा ने एनसीसी के संबंध में जानकारी दी।
एन.के. सिंह एवं डॉ. अर्चना गुप्ता ने छात्रों से कहा कि एनसीसी में भागीदारी और कैडेट होना गर्व की बात है, जो छात्रों में व्यक्तित्व निर्माण, आत्मविश्वास, अनुशासन को सिखाता है। ओम शरण शर्मा (सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर विज्ञान) ने कहा कि एनसीसी छात्रों में सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की सेवाएं अतुलनीय होती है।साथ ही संविधान दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. अर्चना गुप्ता (सहायक प्राध्यापक राजनीतिशास्त्र) ने संविधान उद्देषिका का वाचन किया जिसमें सभी छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुए तत्पश्चात भारत के संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का पालन, भारत की सम्प्रभुता एवं अखण्डता अक्षुण्ण रखने एवं स्वंत्रता आंदोलन के आदर्शाे को बढ़ावा देने संबंधी शपथ दिलाई। कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेटों ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक योगेश कुमार राठौर (सहायक प्राध्यापक इतिहास) एवं भूतपूर्व एनसीसी कैडेट्स ममता सिंह, आरिफ खान, राजा ठाकुर, पंकज रवि, प्रीतम सिंह, संदीप कुजूर एवं वर्तमान में एनसीसी कैडेट्स सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।