
बलरामपुर: विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना स्थल लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को मतगणना के पश्चात् सीलिंग कार्य हेतु नियुक्त किए गए अधिकारी-कर्मचारियों को आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।
ईव्हीएम नोडल अधिकारी करूण कुमार डहरिया ने मतगणना के पश्चात् सीलिंग के कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इस कार्य के लिए प्रशिक्षण ले रहे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। इस दौरान मास्टर ट्रेनर के द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों के मतगणना के पश्चात् सीलिंग के प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में आरओ एवं एआरओ सहित सीलिंग कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।