नई दिल्ली।पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से पारा लुड़कने लगा है। कश्मीर हो या हिमाचल दिसंबर की शुरुआत में ही सब जगह सफेद चादर बिछनी शुरू हो गई है। बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने लगी है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड के साथ धुंध छाने के भी आसार हैं।


राजधानी के मौसम का मिजाज थोड़ा बदलने का अनुमान है। हालांकि, ठंठ में ज्यादा इजाफा नहीं होगा और आज बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही देखने को मिलेगा। इस हफ्ते तक धुंध छाए रहने की संभावना है। इसी के साथ दिन में ठंडी हवाएं भी चल सकती है।कश्मीर और हिमाचल में भारी बर्फबारी देखने को मिली है। श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पुंछ और किश्तवाड़ में सफेद चादर बिछी है। बर्फबारी के चलते पहाड़ों में सैनियों के आने की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है।

पंजाब में बारिश के चलते तापमान में छह डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना है, जिससे ठिठुरन बढ़ सकती है। बारिश के चलते न्यूनतम पारा 13 डिग्री तक गिर गया। हालांकि, किसानों के चेहरे खिल उठे, ऐसा इसलिए क्योंकि इससे गेहूं की बिजाई को मदद मिलेगी।मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में अभी कुछ दिन और बेमौसम बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। बारिश के बाद यहां ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!