अंबिकापुर: जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हरता में अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से पिता-पिता पुत्र की हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस में 10 घंटे के अंदर ही हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन बिक्री के विवाद पर गांव के ही 4 लोगों ने पिता पुत्र की हत्या कर दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह थाना दरिमा के ग्राम कुमहरता में शोभनाथ गोड़ एवं प्रमोद गोड़ जो कि पिता पुत्र है। इन दोनों का शव खेत में आस पास पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा।ग्रामीणों ने इसकी सूचना दरिमा पुलिस को दी।दरिमा पुलिस ने घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।सूचना मिलते ही सुबह सरगुजा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।पिता-पुत्र के शरीर को देखने से प्रतीत हो रहा था कि दोनों को टांगिया, सब्बल या कुदाली जैसे हथियार से सिर पर वार कर मारा गया है। ग्रामीणों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि 20 नवंबर की रात 9:00 बजे के लगभग उन्हें मारने पीटने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी थी परंतु डर से हुए लोग बाहर नहीं निकले। पूछताछ में पता चला कि गांव के दल्लू उर्फ दीनदयाल के दोनों भाई दलबीर और बलवीर का मृतक पिता पुत्र से जमीन संबंधी विवाद था। यही नहीं गांव के अमरिका नामक व्यक्ति से भी विवाद चला रहा था। पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की। पता चला कि चारों लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से लाठी डंडा से लैस होकर पिता पुत्र पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।