![IMG-20211122-WA0104](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211122-WA0104.jpg?resize=696%2C522&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर रेस्ट हाउस में सोमवार को बढ़ती महंगाई के खिलाफ डॉ. अजय तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा महंगाई चरम पर है। हमारे मौन रहने से बात नहीं बनेगी हम सभी ने देखा है कि जिस तरह से किसान आंदोलन के लिए जब सड़क पर उतरे तो उससे कितना फर्क पड़ा देश के प्रधानमंत्री ने तीनों काले कानून वापस करने को निर्णय लिया। महंगाई ने देश में ऐसी हालत कर दी है कि आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है। देश में बढ़ती महंगाई के नियंत्रण के लिए समय-समय पर जिस तरह की सलाह राहुल गांधी द्वारा दी गई उसे हमेशा अनदेखा किया गया जिसका परिणाम यह रहा कि देश में महंगाई आज चरम पर है न केवल पेट्रोलियम पदार्थ बल्कि आवश्यक खाद्य वस्तुओं के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप हम सब इस महंगाई से काफी पीड़ित है और कांग्रेस सरकार चाह रही है कि यह मुद्दा आम लोगों का मुद्दा बने।जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ने के पीछे अस्पष्ट नीति और अदूरदर्शी सोच है जिस वजह से मंगाई काफी तेजी से बढ़ी है और केंद्र सरकार इसे नियंत्रण करने में पूरी तरह से विफल रही है। जिला स्तरीय पत्रकार वार्ता के दौरान पार्षद नगर निगम अंबिकापुर अरुण मिंज, विनोद एक्का,जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, लालसाय मिंज, कैलाश भगत, सुरेश सोनी, सुनील अग्रवाल, रामबिहारी यादव, प्रमोद ठाकुर, विद्यानंद दुबे, रामा राजवाड़े सरजू लकड़ा, रामधनी दास, मुमताज आलम राम बिहारी यादव, अर्जुन यादव, जोगेश यादव, विलियम लकड़ा, अमीलाल, विभु जायसवाल आदि उपस्थित थे।