कोरबा। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही अवैध निर्माण पर यूपी की तर्ज पर बुलडोजर अभियान ने जोर पकड़ लिया है। बिलासपुर, रायपुर के बाद अब कोरबा में भी पुलिस, आबकारी और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा शराब दुकानों के पास संचालित होने वाले अवैध चखना सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में आज पुलिस और प्रशासन का तोड़ू दस्ता रामपुर शराब दुकान के पास पहुंचा जहां अवैध रुप से संचालित हो रहे चखना सेंटरों पर कार्रवाई की गई। उन्हें तोड़ दिया गया। इस दौरान प्रभावितों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी और सभी चखना सेंटरों को तोड़ दिया।
इस तरह शहर के दादर खुर्द क्षेत्र में संचालित शराब दुकान के पास अवैध चकना सेंटर को समाप्त कर दिया गया है। पुलिस की सुरक्षा में बुलडोजर के साथ यहां सरकारी अमला पहुंचा और चकना दुकानों को मिटा दिया। खास बात यह है कि यह दुकान अवैध बताई जा रही है जो लंबे समय से सहज रूप से चल रही थी।